प्रतीक प्रभाकर की रिपोर्ट – अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो मौसेरे भाईयों की मौत। नूरसराय थाना क्षेत्र के दनियावां-सरमेरा फोरलेन(SH-78) दुहिचक मोड़ से पहले रौनक लाईन होटल के पास की घटना । आलोक कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता-सुबोध पासवान, ग्राम-गनपुरा का था। राहुल कुमार, पिता-धर्मवीर पासवान, ग्राम-मस्सथु, बेलछी थाना क्षेत्र का रहने वाला था जो की अपने मौसा सुबोध पासवान के पास गनपुरा आया हुआ था। ये दोनों समय संध्या 7:30 के समय बाजार नूरसराय से अपने घर गनपुरा को लौट रहे थे
इसी दौरान रौनक होटल, दुहिचक मोड़ के नजदीक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए जिस कारण दोनों भाईयों की घटनास्थल पर हीं मृत्यु हो गयी। नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी खबर मिलते हीं अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।