बिहारशरीफ – सदर अस्पताल में अब शीघ्र ही ट्रूनेट जांच की सुविधा शुरू क जाने की तैयारी चल रही है। मशीन को इंस्टॉल करने के साथ-साथ टेक्निशियन व डाटा आॅरपेटर की टीम तैयार कर रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। हलांकि चिकित्सकों की टीम अभी तक नहीं नियुक्त किया गया है लेकिन प्रक्रिया तेजी से पूरा किया जा रहा है। ताकि आईसीएमआर(इंडियन कॉन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) से आईडी पासवर्ड आने के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू करने में परेशानी न हो। सीएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि ट्रूनेट जांच शुरू होने के बाद विम्स पर सिर्फ आरटीपीसीआर के लिए निर्भर रहना पड़ेगा। सदर अस्पताल को तीन मशीन उपलब्ध कराया गया है।
जिसमें एक बार में 12 सैम्पल का जांच होगा। मशीन संचालन के लिए टीम का गठन कर लिया गया है। चिकित्सकों का चयन किया जाना है जिनके देख-रेख में जांच होगी। अब आईसीएमआर से आईडी पासवर्ड मिलने का इंतजार है। क्योंकि पासवर्ड मिलने के बाद ही रिपोर्ट को आपलोड ककया जा सकता है। इसके लिए विभाग को जानकारी दे दी गई है। संभावना है कि एक स्पताह के अंदर सदर अस्पताल में ट्रूनेट जांच शुरू हो जाएगा।