देश का स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और साल 2022 की ही तरह इस साल भी केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान को चला रही है. देश के कोने तक राष्ट्रिय धवज पहुंच सकें,क्योंकि डाकघर ही एकमात्र नेटवर्क है
जो देश के गाँव गाँव तक अपनी पहुँच रखता है ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को काम सौंपा गया है. पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की
शुरुआत की और डाक विभाग- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के डाक अधीक्षक श्री महेश राज ने प्रेस बार्ता मे दी उन्होने बताया की जिले के सभी डाक घरों मे झण्डा
उपलव्ध करा दिया गया है जिसकी कीमत मात्र 25/- रुपया रखा गया है I लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर झंडा खरीद सकते हैंI इसके अलावा डाक विभाग की वेब साइट www.indiapost.gov.in के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज को
ऑनलाइन खरीद . डाक अधीक्षक ने जिले बासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामना देते हुए डाकघर के झंडे को खरीदने की अपील की है I
सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं सेल्फी देश के लोग अपने घरों और ऑफिस पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी ले सकते हैं और हैशटैग #IndiaPost4Tirnga, #HarGharTirnga, #HarDilTirnga के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं. इसके जरिए हर घर तिरंगा अभियान
का सजग हिस्सा बन सकते हैं. पिछले साल काफी सफल रहा था अभियान लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए सरकार ने पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान की
शुरुआत की थी. यह अभियान 2022 में काफी सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा (एचजीटी) वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी. इस मौके पर डाक निरीक्षक शिवम शंकर , पोस्टमास्टर बिहारशरीफ़ राजीव रंजन कुमार , अमलेश कुमार , अमिताभ कुमार सिन्हा, रंजन कुमार , मुन्नू कुमार , राकेश कुमार, राजीव कुमार, रवि रौशन, ओम प्रकाश,संजय कुमार, राजेश कुमार लेखापाल प्रियंका रानी , पालि कुमारी सहित सभी डाककर्मी मौजूद थे I