महान राष्ट्रवादी नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर नालंदा जिला के नगर पंचायत नालंदा अंतर्गत सूरजपुर ग्राम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। मौके पर मौजूद विशेष अतिथि के तौर पर अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ संजय रविदास एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता पंकज कुमार भी थे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर जी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत का यदि मुकुट बचा हुआ है तो यह बलिदानी श्याम प्रसाद मुखर्जी का देन है, उन्होंने आगे यह जानकारी देते हुए कहा कि उनका पुण्य तिथि आज बुधवार से लेकर 6 जुलाई तक सभी बूथों पर वृक्षारोपण कर मनाया जाएगा , 25 जुलाई को काला दिवस मनाया जाएगा, उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि ६ जुलाई तक सभी कार्यकर्ता जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर कोविड-19 का टीका लेने के लिए प्रेरित करें , अभी नालंदा जिला में प्रत्येक दिन लगभग 7000 टीका लगाया जा रहा है और आगे हम लोग इसे और अधिक करने का प्रयास करेंगे और सभी लोगों को जागृत करते हुए हमें इस महामारी पर जीत हासिल करनी है।
आगे उन्होंने कहा कि देश के परम श्रद्धेय माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 18 वर्ष के ऊपर सभी आयु के लोगों को मुफ्त में टिका दिया जा रहा है इसके लिए देश के सभी नागरिक माननीय प्रधानमंत्री जी के हृदय से आभारी हैं , उन्होंने लोगों से अपील की कि कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं और उसे बड़ा करने का काम करेंगे , मौके पर मौजूद अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय रविदास जी ने डॉ श्यामा मुखर्जी को आधुनिक भारत का प्रणेता बताते हुए यह कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू एंड कश्मीर को भारत का पूर्णता है हिस्सा के रूप में देखना चाहते थे आज उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया वही भाजपा के युवा प्रवक्ता पंकज कुमार ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,एक ऐसा दूरदर्शी नेता थे जिसने भारत के समस्याओं के मूल कारणों व स्थाई समाधानों के ऊपर जोड़ दिया और उनके लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया।सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित जन संघ और आज की भाजपा डॉक्टर मुखर्जी की ही दूरदर्शिता का परिणाम है । कार्यक्रम में कुमार आशुतोष, कुमार देवा , अनिल रजक, प्रदुमन कुमार ,मोहन कुमार नीतीश कुमार युवा अध्यक्ष भाजपा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।