Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि , निकाला कैंडल...

ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि , निकाला कैंडल मार्च !

हिलसा ( नालंदा ) उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हिलसा के समस्त नागरिकों द्वारा सूर्य मंदिर तालाब से शहीद स्मारक तक “कैंडल मार्च” निकाला गया। इसके अलावा 2 मिनट का मौन रखकर भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में करीब 300 लोग काल का ग्रास बन गए। इस हादसे में लगभग 1000 लोग घायल भी हुए हैं। इस रेल हादसे में बिहार के सैकड़ों लोग भी शामिल है, नालन्दा जिला के भी 03 लोग इस हादसे में शामिल है। यह हादसा मानवीय भूल के कारण हुआ, जिसके कारण पूरे देश में शोक की लहर है। इस हादसे के बाद सब लोग दुखी हैं। 3 गाड़ियों की आपस में भिड़ंत है, कितना दर्दनाक मंजर रहा होगा। हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना तथा उनके परिजनों की मदद करना हम सब का कर्तव्य है।

इस मौके पर हिलसा नगर परिषद अध्यक्ष धनंजय कुमार, समाजसेवी सह ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव, युवा जदयू नालन्दा पूर्व जिलाध्यक्ष विकास कुमार, सामाजिक एकता मंच अध्यक्ष पिंकू कुमार, सचिव सुभाष बाबा,हिमांशु कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवीन कुमार उर्फ पिंटू, समाजसेवी सौरव कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, टॉपर वैली संचालक विकास कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रजनीश ठाकुर, पूना पंचायत सरपंच मनीष कुमार, जदयू नेता नीरज यादव, रिशु पटेल, आशीष कुमार, चन्दन कुमार, अंकित भारती, रौशन मिश्रा, पंकज कुमार, आशुतोष विजेता, संदीप कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार, संटू शर्मा, लल्लू कुमार, राजद नेता धर्मेंद्र कुमार, अरुण गोप, रजनीश यादव, पंकज यादव, टुनटुन यादव, भाजपा नेता शाहिल राज, विक्रम कुमार, आप नेता अभय प्रताप, समाजसेवी मधुसूदन कुमार, सुधांशू कुमार, नीतीश कुमार, राकेश कुमार, राहुल पासवान, सन्नी पासवान, विक्की बिंद, मनोज पासवान सहित सैकड़ों नागरिक ने अपनी नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments