पटना के मशहूर समाजसेवी अनिल कुमार की दिवंगत माता जी लालपरी चौधरी के द्वितीय पुण्य,तिथि पर आज होटल पाटिलपुत्र एग्जॉहटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें राजधानी के कई प्रबुद्धजन शामिल हुए और उनके चित्र पर अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। मौके पर अनिल कुमार की धर्मपत्नीश आरती देवी ने उन्हेंग याद करते हुए उनकी बातों को साझा किया। कहा कि उनका व्येक्ति बेहद खास था। मैं धन्य हूं कि मुझे उनका पुत्र वधु होने का सौभाग्यह मिला। वो मेरी मां ही थीं। उनके जाने से जो शून्यपता आई है, वह अपूरणीय है। पुण्यपतिथि पर संजय कुमार मंडल, कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटू मुखिया, जगनारायण सिंह, सुखदेव यादव, कुमुद पटेल, प्रशांत प्रियदर्शी, रंजन पटेल, बिपिन झा, तपन चटर्जी, अंजनी पटेल ,मनीष ,पटेल ,प्रेम प्रकाश , बीरेंद्र जी ,दिग्विजय जी ,शिवेंद्र जी, अमित रंजन , डॉ विकास , डॉ प्रिया , डॉ नम्रता और पाटलिपुत्र परिवार एवं जनतांत्रिक विकास पार्टी परिवार के तमाम लोग मौजूद रहे।
जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी अनिल कुमार की दिवंगत माता जी लालपरी चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि
0
127
RELATED ARTICLES
- Advertisment -