Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedसरदार बल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि दी |

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि दी |

जिला कांग्रेस कार्यालय बिहारशरीफ में जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार की अध्यक्षता में भारत की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व इंदिरा गाँधी जी की 39 वीं पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष स्व सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का 148 वाँ जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष एवं सभी कांग्रेसजनों ने दोनों दिवंगत नेताओं के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं सभी ने मिलकर एक स्वर से स्व इंदिरा गांधी एवं स्व सरदार पटेल अमर रहें के नारों से पूरा राजेन्द्र आश्रम को गुंजायमान किया इस श्रद्धांजलि सभा के उपरांत जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में दोनों दिवंगत नेताओं की जीवनी पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस विचार गोष्ठी में भाग लेने एवं दिवंगत इंदिराजी एवं सरदार पटेल जी के जीवनी पर विस्तार से चर्चा करने के लिए बिहार कांग्रेस के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग चंदन जी एवं पटना महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सह मंडल आयोग के मुख्य नेता स्व बी पी मंडल जी के पौत्र श्री शशि रंजन यादव जी भी उपस्थित हुए ,

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि दी |  सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि दी |

आज के विचार गोष्ठी में कांग्रेस जनों की उपस्थिति देखकर दोनों नेताओं ने कहा की ऐसा देखने में लगता है की पूरे बिहार में कांग्रेस की सबसे मजबूत उपस्थिति नालंदा जिला कांग्रेस की ही है अनुराग चंदनजी एवं शशि रंजन जी ने कहा की हमारे दोनों दिवंगत नेता बहुत ही मजबूत इरादे के पक्के थे एक तरफ इंदिराजी महिलाओं एवं ग़रीबों की हिमायती थीं तो दूसरी तरफ़ सरदार पटेल किसानों एवं नौजवानों के साथ साथ ग़रीब एवं मज़दूरों के बहुत बड़े हिमायती थे उन्होंने देश में जमींदारी एवं राजा रजवाड़े के प्रथा को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की कांग्रेस पार्टी आजादी के समय से ही त्याग और बलिदान देने वाली पार्टी रही है इंदिरजी ने देश की खातिर बलिदान दिया उन्होंने कभी आतंकवाद एवं अलगाववाद से समझौता नहीं किया समय पड़ने पर पाकिस्तान पर भी हमला कर पाकिस्तान को दो भागों में बाँटने का काम किया ठीक उसी तरह हमारे नेता सरदार पटेल भी कभी अपने उसूलों से समझौता नहीं किए उन्होंने देश में बँटे छोटे छोटे रियासतों को अपनी सूझ बुझ एवं अपनी इच्छाशक्ति के बल पर सभी को एक साथ मिलाकर एक सुंदर हिंदुस्तान बनाने का काम किए बिचार गोष्ठी के संयोजक जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की हमारे दोनों नेताओं को आज़ादी के पूर्व देश की आजादी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को नहीं भुलाया जा सकता है तो दूसरी तरफ आजादी के बाद देश को जो सजाने में भी जो इनका योगदान है वह भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने कहा कि हम सब कांग्रेसी उनके बताये रास्ते पर चलने को कृतसंकल्पित हैं उनके बताये रास्ते पर ही चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है इस श्रद्धांजलि सभा सह विचार गोष्ठी में भाग ले रहे प्रमुख कांग्रेसजनों में उदय कुशवाहा मीर अरशद हुसैन नव प्रभात प्रसांत रानी देवी नंदू पासवान मुन्ना पांडे आमोद कुमार पाठक मो ऊष्मान गनी महताब आलम गुड्डु संजू पांडे बच्चन चन्द्रवंशी कृष्णा दास किरानी पासवान के अलावा सभी प्रखण्डों के प्रखंड अध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments