बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला स्थित फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से मिठु प्रसाद को उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि दी गई एवं शोक सभा की गई। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि मिठु प्रसाद एक कर्मठ एवं सासिक फुटपाथी नेता थे। उन्होंने मोर्चा से जुड़कर कंधे से कंधे मिलाकर संघर्षों में साथ दिए उनके अचानक चले जाने से मोर्चा को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का प्रयास करेंगे और जितना संभव होगा मोर्चा की ओर से सहयोग किया जाएग क्योंकि वे अपने परिवार में एकमात्र वही कमाने वाले थे।
उनके अचानक चले जाने से उनके परिवार गरीबी जैसा हालात हो गया है। फुटपेथी बिहार शताब्दी असंगठित कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के श्रेणी में आता है इस नाते हम सरकार से मांग करते हैं उनके परिवार के सहायता हेतु सरकार ₹100000 अनुदान राशि के रूप में दें। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने उनके अधूरे कामों को पूरा करने का संकल्प लिए। मौके पर उनके परिवार के पत्नी पुत्र के अलावे मोर्चा के जिला संरक्षक बलराम दास जिला मोहम्मद सदीक अजहर जिला सदस्य महेंद्र प्रसाद उमेश पंडित रवि शंकर दास संतोष कुमार ललन कुमार रामविलास गुप्ता महेश दास दिलीप कुमार सूरज कुमार राकेश कुमार मंटू दास दिलीप दास नरेश दास प्रमोद दास संजय कुमार शिव नारायण साव देवनारायण साव उपस्थित थे।