राजगीर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर जदयू प्रखंड कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई।जदयू कार्यकर्ताओ के द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष जयराम सिंह ने कहा कि गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे।उन्होंने चंपारण से सत्याग्रह शुरू कर जन आंदोलन की शुरूआत की।अनेकों बार जेल जाने के बाबजूद उन्होंने अपने आत्मविश्वास के साथ आजादी दिलाकर ही छोड़े।जयराम सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर बिहार में शांति व्यवस्था कायम किये हैं।
गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर ही शिक्षा, स्वास्थ्य,आवास को मौलिक अधिकार मानकर आम जनता का कल्याण किया जा रहा है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जदयू नेता मुन्ना कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक मन्नू प्रसाद,जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार,वीरेंद्र कुमार, सतीश प्रसाद,एहतेशाम मल्लिक,अजीत कुमार वर्मा,सुरेंद्र सिंह,मनोज कुमार,राजीव लोचन,नन्दकिशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे।