Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमसमाजसेवी सरदार शिव नारायण सिंह के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

समाजसेवी सरदार शिव नारायण सिंह के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बिहारशरीफ, नालन्दा 25 नवम्बर 2023 : 24 नवम्बर दिन शुक्रवार की देरशाम जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के बुल्लाकुआं निवासी व बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला महासचिव संजय कुमार के 92 वर्षीय पिता व वरिष्ठ समाजसेवी सरदार शिव नारायण सिंह के श्राद्ध संस्कार व श्राद्ध भोज में काफी संख्या में शामिल होने आए सगे-संबंधियों, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों आदि के अलावा जिले के कई गणमान्य लोगों ने दिवंगत समाजसेवी स्व० सरदार शिव नारायण सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।समाजसेवी सरदार शिव नारायण सिंह के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

इस दौरान मौके पर शंखनाद के महासचिव साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने श्रद्धांजलि सभा में गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि कर्मयोगी समाजसेवी सरदार शिव नारायण सिंह का निधन 13 नवम्बर 2023 को हुआ था। ये बिहारशरीफ के सिख समुदाय के गौरव थे। पूरे नालंदा जिले में एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। ये बिहारशरीफ के भराव पर गुरुद्वारा निर्माण में भी फौजी बाबा अजायब सिंह के साथ मिलकर बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। मृत्यु एक प्राकृतिक प्रक्रिया है,समाजसेवी सरदार शिव नारायण सिंह के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

केवल भौतिक शरीर ही मरता है, और उनके कर्म ही जीवित रहता है। उनका विश्वास था कि अच्छे कर्मों, ईमानदारी और वाहेगुरु की कृपा के साथ इस धरती को छोड़ दें। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो इस दुनिया से रुख़्सत होने के बाद अपने पीछे अपना प्रभावी इतिहास छोड़ जाते हैं और उनकी यादें हमेशा दिलो-दिमाग में घर कर जाती है। “अब नहीं लौट के आने वाला, घर खुला छोड़ के जाने वाला” “हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा”। इस दौरान सरदार वीर सिंह, रघुवंश सिंह, सरदार सतनाम सिंह, मिथिलेश कुमार, सरदार रविंदर सिंह, संजय कुमार, रणजीत सिंह सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments