आज ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में सेवा केंद्र पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने ब्रह्म भोज का भी आयोजन हुआ ब्रम्हाकुमारी के मुख्य प्रशशिका दादी हृदय मोहनी को श्रद्धांजलि दी गई| दादी हृदय मोहनी की स्मृति में बिहार शरीफ सेवा केंद्र पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशशिका राजयोगिनी दादी हृदय मोहनी के अभिव्यक्त होने पर भैसासुर बिहार शरीफ सेवा केंद्र पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया| इस दौरान अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने ब्रह्म भोज का आयोजन भी किया गया |
इस दौरान बिहार शरीफ सेवा केंद्र के प्रभारी बी के अनुपमा दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशशिका का 93 वर्षीय राजयोगिनी दीदी हृदय मोहनी 11 मार्च को शिवरात्रि के दिन नश्वर देह का त्याग कर दी| मुख्य प्रशशिका दादी हृदय मोहनी जी को प्यार से सभी दीदी गुलजार भी कहते हैं दादी जब 9 वर्ष की थी तब संस्था के साकार संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा द्वारा खोले गए बोर्डिंग स्कूल में दाखिला लिया था दादी बचपन से ही दिव्य अनुभूतियां होने लगी थी उन्हें बुद्धि का वरदान प्राप्त था इसकार्रायक्जरम में राजगीर सेवा केंद्र प्रभारी बीके पूनम दीदी ने कहा कि दीदी हमेशा हम बहनों से कहा करते थे कि आप शक्ति स्वरूपा हो और आगे बढ़ते रहो जब मैं कर सकती हूं आप भी कर सकते हो सफलता की चाबी दृढता है कभी भी छोटी दिल नहीं करो इस मौके पर ब्लड ग्रुप के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं इस दिव्य आत्मा की श्रद्धांजलि देने आए हैं दादी जी ने नारी सशक्तिकरण को इसका सम्मान बढ़ाया है जिसे हम सभी को बढ़ावा देना है इस मौके पर बीके सुधा बहन बीके पूजा बहन बीके रवि तथा अन्य बी के भाई-बहन उपस्थित होकर दीदी जी की श्रद्धांजलि अर्पित की