बिहारशरीफ, 5 मई 2022 : गुरुवार को अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) की ओर से सोहसराय धर्मशाला करुणाबाग में संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व. जगदीश शर्मा के असामयिक निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये नाई संघ के जिला संयोजक समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने स्व. जगदीश शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व.जगदीश बाबू स्वच्छ व्यक्तित्व के धनी, मृदुभाषी एवं नाई समाज के आदर्श थे। ये 20 वर्ष की उम्र से ही सामाजिक कार्य से जुड़े हुये थे। और नाई समाज के उत्थान के लिए संघ से जुड़कर सामाजिक और खासकर नाई समाज के बेहतरी के लिए बेहतर कार्य किया करते थे। नाई समाज के एक कुशल समाजसेवी रहे स्व.जगदीश बाबू ने कोषाध्यक्ष के पद पर आसीन होकर समाज हित में अनेकों कार्य किये। माले नेता समाजसेवी मकसूदन शर्मा ने कहा कि स्व. जगदीश शर्मा जी स्वच्छ छवि के सक्रिय कार्यकर्ता एवं नाई संघ के सुयोग्य कोषाध्यक्ष रहे और अपने कार्यकाल में उन्होंने नाई संघ तथा समाज के विभिन्न समस्याओं को दूर करने की भरसक कोशिश की थी। शायद इसलिए नाई जाति के साथ-साथ सभी गरीब तबकों का भी इनके प्रति खास लगाव रहा था। ये अपने पीछे एक पुत्र और चार पुत्री छोड़कर गये।
मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि स्व. जगदीश शर्मा जी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। वे हमेशा एक कुशल कार्यकर्ता की तरह नाई संघ एवं समाज की सेवा की। नाई संघ को उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।कल्लू मुखिया ने कहा कि जगदीश शर्मा जी के निधन से नाई समाज के साथ-साथ शहर के गरीब-गुरबों के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान उनके दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करें।कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि स्व.जगदीश शर्मा जी कर्मठ और सहनशील व्यक्ति थे। उन्होंने कहा- उनके निधन से कमजोर वर्ग के लिए बड़ी क्षति है, उनके परिवार को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। शोक सभा के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। शोक सभा में सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, सचिव जनार्दन ठाकुर, महासचिव परमेन्द्र शर्मा, वरीय विधि सलाहकार सुरेन्द्र शर्मा, विधि सलाहकार सुबोध कुमार, बबली ठाकुर, पवन कुमार शर्मा, विक्रम कुमार, रमेशर ठाकुर, शिव कुमार ठाकुर, सुनील शर्मा, गुड्डू शर्मा, रवीन्द्र ठाकुर सहित उपस्थित सभी नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की, और असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।