राजकीय डिग्री महाविद्यालय ,राजगीर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस पर स्वंयसेवकों के द्वारा पौधारोपण किया गया साथ ही 54 वें स्थापना दिवस पर केक काटकर खुशी मनाई गई । एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कामना ने कहा कि एनएसएस भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे औपचारिक रूप से 24 सितंबर, 1969 को शुरू किया गया। प्रत्येक वर्ष 24 सितंबर को एनएसएस स्थापना दिवस मनाया जाता है । राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) देश के युवाओं में व्यक्तित्व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। यह हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। उन्होंने कहा कि इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप 1969 ई. में दिया गया।
वहीं स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ राहुल प्रसाद ने कहा कि एनएसएस के लिए आज के दिन बहुत खास होता है इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। जैसे- साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता करते हैं । इस अवसर पर इंडियन बैंक अधिकारी मनीषा कुमारी , दीक्षा कुमारी ,कशिश कुमारी ,प्लाजा कुमारी ,मनोज कुमार सलोनी कुमारी ,अंजली कुमारी, संटु कुमार , रिशु कुमार , शांतनु कुमार ,अनुपम कुमार,सूरज कुमार,नीरो राजवंशी ,प्रमिला देवी आदि स्वंयसेवक उपस्थित थे ।