महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मोसर्रत जहाँ ने कहा कि आज दिनांक 30 मार्च 2024 को राजकीय डिग्री महाविद्यालय, राजग़ीर के एनएसएस एवं आईक्यूएसी सेल के बैनर तले महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव हेतु मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर दरियापुर में लोगो को वोट देने के लिए किया गया जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य रचनात्मक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए खासकर पौधारोपण,जल संरक्षण आदि कार्यों में छात्रो को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ कामना व डॉ राहुल प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि देशभर में लोकसभा का चुनाव होना है, जिसके लिए विभिन्न चरणों में मतदान कराना तय हुआ है ,निर्वाचन आयोग वोट की प्रतिशत बढ़ाने के लिये दृढ़संकल्पित है , उसी क्रम में राजभवन एवं विश्विद्यालय प्रसाशन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के बीच व उनके द्वारा बगल के मोहल्ले में मतदाता जागरूकता कर वोट देने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने पौधारोपण ,स्वच्छता कार्यक्रम चलाया और स्वच्छ महाविद्यालय ,स्वच्छ बिहार बनाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर डॉ शारदा कुमारी, डॉ राहुल प्रसाद ,डॉ कामना ,डॉ धीरेद्र उपाध्याय ,राजीव कुमार , दीक्षा प्रभात ,प्लाजा कुमारी ,निशि कुमारी ,दिशांत कुमार ,मनोज कुमार ,रूनी कुमारी ,गोलु कुमार, उषा ,सूरज कुमार ,नीरो राजवंशी , मनोज राय ,नेवरी देवी आदि उपस्थित थे ।