Monday, December 23, 2024
Homeपॉलिटिक्ससम्मान समारोह आयोजित कर कोषाध्यक्ष जगदीश शर्मा को किया सम्मानित

सम्मान समारोह आयोजित कर कोषाध्यक्ष जगदीश शर्मा को किया सम्मानित

● नाई संघ ट्रेड यूनियन ने बढ़ा दिए हजामत के रेट, हेयरकटिग से मसाज तक हुआ महंगा | अब सैलून में बाल कटाने, शेविंग पर करनी होगी थोडीशी जेबें ढीली |

बिहारशरीफ, 5 जनवरी 2022 : 4 जनवरी मंगलवार की देरशाम अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालन्दा के कोषाध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा के आवास सोहसराय में संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में वयोवृद्ध कोषाध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा को सांगोपांग वस्त्र राज्याध्यक्ष श्री देवकिसुन ठाकुर के उपस्थिति में पहना कर सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह में सम्मानित करते हुए संघ के संयोजक समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि श्री जगदीश शर्मा जी स्वच्छ व्यक्तित्व के धनी, मृदुभाषी एवं नाई समाज में अपनी बेहतरीन छवि बनाने वाले नाई समाज के आदर्श रहे हैं। जगदीश जी 20 वर्ष की उम्र से ही सामाजिक कार्य से जुड़े हुये हैं। और नाई समाज के उत्थान के लिए नाई संघ से जुड़कर सामाजिक और खासकर नाई समाज के बेहतरी के लिए बेहतर कार्य किये हैं।
समारोह के दुसरे सत्र में सर्वसम्मति से नए कोषाध्यक्ष बबलु कुमार उर्फ़ राकेश कुमार का चयन किया गया। साथ ही साथ नए ससक्त कार्यकारणी का भी गठन सर्वसम्मति से हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष के पद पर रंजीत कुमार शर्मा, जिला संयोजक के पद पर राकेश बिहारी शर्मा, जिला सचिव- जनार्दन ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष- बबलू शर्मा उर्फ़ राकेश कुमार, उपाध्यक्ष- राम शर्मा, राज ठाकुर और गोपाल कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया। महासचिव के पद पर परमिंदर शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, बबलू (भैया)शर्मा बने। सर्वसम्मति से राजेश कुमार ठाकुर को कार्यालय मंत्री सह सूचना मंत्री और सुरेंद्र प्रसाद को विधि सलाहकार बनाया गया। जबकि जदयू जिलाध्यक्ष नालंदा श्री सिया शरण ठाकुर को सर्वसम्मति से संरक्षक बने। जिला कार्यकारिणी सदस्यों में पवन शर्मा-इस्लामपुर, धर्मेंद्र शर्मा- राजगीर, मिथिलेश शर्मा- बिहारशरीफ, विक्रम कुमार- बिहारशरीफ, बृजभूषण ठाकुर- हिलसा, राजीव कुमार- परवलपुर, सुरेंद्र कुमार शर्मा- बिंद बने। जिला निगरानी सदस्य- बबली ठाकुर, अजय शर्मा, मंटू शर्मा, उमेश शर्मा, चुनमुन ठाकुर, संतोष कुमार, सोनू कुमार को बनाया गया। जिला सलाहकार मंडल में- सुधीर कुमार शर्मा, लक्ष्मण शर्मा एवं रंजीत शर्मा चयनित हुए। सम्मानित सदस्यों में- गौरव ठाकुर, सुरेश कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा बने। समारोह मंु सभी चयनित कार्यकारणी सदस्यों और संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण राज्याध्यक्ष श्री देवकिसुन ठाकुर ने कराया।सम्मान समारोह आयोजित कर कोषाध्यक्ष जगदीश शर्मा को किया सम्मानित

मौके पर जिला सचिव जनार्दन ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण अधिकतर लोगों का रोजी-रोजगार छीन जाने के कारण महंगाई से लोग पीस रहे थे। अब सैलून में बाल कटिग से लेकर दाढ़ी बनाने का रेट भी थोडासा बढ़ गया है। संघ ने 1 जनवरी, 2021 से ही नया रेट लागू करने का फैसला लिया था। मगर, कहीं-कहीं कम रेट पर भी सैलून में बाल-दाढ़ी बना दिया जा रहा है। ऐसी सूचना के बाद वैसे सैलून वाले दुकानदारों को हिदायत दी गई है, कि नयी रेट पालन नहीं करने पर 501 रुपये का जुर्माना भरना होगा।
मौके पर अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालन्दा के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने राज्याध्यक्ष देव किशुन ठाकुर के उपस्थिति में नए रेट की जानकारी देते हुए कहा कि दाढ़ी साधारण क्रीम से 40 रुपये, दाढ़ी स्पेशल क्रीम से 50 रुपये, दाढ़ी फोम साधारण 60 रूपये दाढ़ी फोम स्पेशल 80 रुपये, , सिर्फ बाल कटिग 50 रुपये, डिजायनदार बाल कटिग 60-100 रुपये, बाल-दाढ़ी क्रीम से 90 रुपये, बाल-दाढ़ी स्पेशल 100-150 रुपये, सिर आइब्रो सेटिग 40, बेबी कट 50, बाल कलर 150 स्पेशल 300-600 ब्लीचिग 200, साधारण मसाज 250, स्पेशल मसाज 300-600, फेसवाश स्पेशल 70 रुपये तय किए गए हैं।सम्मान समारोह आयोजित कर कोषाध्यक्ष जगदीश शर्मा को किया सम्मानित

जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से नये रेट को पास किया। अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने सैलून के लिए सप्ताहिक बंदी का भी एलान किया। जिसके मुताबिक, मंगलवार को सप्ताहिक बंदी होगी जिसे सभी लोगों ने स्वीकार किया। इस दौरान राज ठाकुर, सुधील कुमार शर्मा, मिथलेश कुमार शर्मा, राम शर्मा, बबलू भैया, कमलेश शर्मा, सुधीर कुमार, रमेश कुमार, अजय कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, पिंटु कुमार, महेश कुमार शर्मा, उमेश कुमार, लक्ष्मण शर्मा, अजय शर्मा, गोरख शर्मा, पर्मेंद्र शर्मा, विक्रम कुमार, जनार्दन ठाकुर, बबली ठाकुर, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments