नालंदा जिले में सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही आलम है कि आज हरनौत थाना क्षेत्र के कल्यानबीघा मोड़ के समीप बस की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति का मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर हरनौत थाना ने घटना स्थल पर पहुंच कर सब को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया में जुट गई। मृतक व्यक्ति की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के सद्भावना नगर के निवासी राकेश कुमार के रूप में किया गया है। वहां पर मौजूद उनके पड़ोसी रजनीकांत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति राकेश कुमार जानवर के लिए भूसा लेकर अपने घर की तरफ आ रहे थे उसी दरमियान कल्याण बीघा मोड़ के पास बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वही बस मौके पर से फरार हो गया है। मौत की खबर सुनते ही मोहल्लों में मातम पसर गया।
मौत के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से नेशनल हाईवे 20 पर सब को रख कर मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। वही सूचना पाकर हरनौत थाना पुलिस और अंचला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच प्रक्रिया में जुट गए। घंटों देर तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा, पुलिस ने मृतक के परिजनों को बार बार समझाते रहे लेकिन सब को हटाने से इंकार कर रहे थे। वही घटनास्थल पर पहुंच कर हरनौत व्यापार मंडल दिलीप कुमार सिंह एवं पल्लू सिंह के द्वारा मृतक के परिवार को समझा-बुझाकर मुआवजे का आश्वासन दिलाते हुए सब को हटाया।
दर्दनाक मौत,ग्रामीण ने मुआवजे की मांग को लेकर किया एनएच20 को जाम।
RELATED ARTICLES