नूरसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में नूरसराय प्रखंड के प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को बिहार जाति आधारित गणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रखंड प्रशिक्षक रमेश चंद्र एवं प्रणव कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान जाति आधारित गणना किस तरीके से करना है आदि के बारे में प्रशिक्षक प्रणव कुमार के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर शिक्षाविद् प्रशिक्षक रमेश चंद्र ने भी जाति आधारित गणना- 2022 को लेकर गहन चर्चा किए।
आयोजित इस प्रशिक्षण में जितेन्द्र कुमार मेहता ने भी काफी सहयोग किया। प्रशिक्षण के दौरान मकान सूची करण गणना क्षेत्र का निर्धारण, नम्बरी करण, संक्षिप्त गृह पंजी को तैयार किया जाना, वास्तविक गणना कार्य को लेकर विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षक प्रणव कुमार ने बताया कि इस वर्ष प्रशिक्षण में प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम गणना मकान का होगा जो सात जनवरी 2023 से प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि किसी के द्वारा दिए गए व्यक्तिगत आंकड़ों में किसी भी तरह के बदलाव अथवा छेड़छाड़ नहीं किया जाना एवं सूचना को किसी व्यक्ति के साथ साझा नहीं किया जाना है।
गणना का कार्य दिए गए निर्देश पुस्तिका कोड बुक के अनुसार भरा जाना है। गणना के कार्य में अपने सभी गणना क्षेत्र के सभी मकानों एवं व्यक्तियों को गणना में सम्मिलित करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मकान छूटा हुआ नहीं रहे आदि पर भी जानकारी दी गई। मौके पर गणना पर्यवेक्षक राकेश बिहारी शर्मा, अरविन्द कुमार शुक्ला, रंजीत कुमार, विपुल कुमार, पंकज कुमार, रंजन कुमार, ओवेसी अनवर, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, सतीश कुमार, अनुज कुमार, सुरेश कुमार, प्रियंका कुमारी,खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे।