Friday, September 5, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

एकंगरसराय में वाटर सप्लाई का पानी दीपावली से बंद है बताया जा रहा है मोटर का तार जल गया है ,अभी तक तार आया नहीं है, यह सब कार्यालय कर्मियों एवं ठेकेदार के लापरवाही के कारण होता है । जिसके कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती है। छठ व्रत जो हिंदुओं का महान पर्व है आ गया है, साफ सफाई करनी पड़ती है पर पानी का समस्या सबसे बड़ी समस्या है एकंगरसराय में, बहुत बड़ी आबादी जो इस वाटर सप्लाई पर निर्भर करते हैं उनके पास दूसरी और कोई साधन नहीं है वह क्या करें अब कौन बताएगा ऐसे भी पानी का समस्या हमेशा 20 रोज 25 रोज पर होते रहता है ,जिसमें लोगों को बहुत परेशानी होती है, इसका समाधान किया जाए उक्त मांग अवधेश रजक,छोटे चौधरी,मिंटू पांडे, कुंदन कुमार ने जिला प्रशासन से की है वही

हमेशा के कहां जा रहा है बृहस्पतिवार शुक्रवार तक पानी आएगा चार पांच रोज परेशानी झेलनी होगी सबसे प्रमुख बात तो यह है बताया जाआ रहा है कार्यालय में नई बोरिंग की गई थी वह बोरिंग होते के साथ खराब हो गया चालू भी नहीं हो पाया इसका जवाब दे ही किसके पास है इसकी जांच होनी चाहिए, और नई बोरिंग को चालू करनी चाहिए चाहे इसके लिए नई बोरिंग ही क्यों न दोबारा करना पड़े। लोगों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है इसकी पूरी पैसा निकल चुकी है और बोरिंग रूम को पेंटिंग भी कर दिया गया है ताकि पैसा निकलने में कठिनाई ना हो इसकी पूरी तरह जांच होनी चाहिए ताकि देश और राज्य का पैसा बर्बाद ना हो और पब्लिक को परेशानी ना हो बोरिंग का पैसा कितना निकला है या नहीं निकला है ।यह हम कह नहीं सकते हैं पर नई बोरिंग रूम पेंटिंग होकर तैयार है पर अभी तक चालू नहीं हुआ इसका क्या कारण है यह चालू हो जाता है तो बहुत हद तक एकंगर सराय में पानी का समस्या दूर हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments