Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedरामनवमी पर जरादेवी मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ पारम्परिक ध्वजारोहण

रामनवमी पर जरादेवी मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ पारम्परिक ध्वजारोहण

राजगीर– रामनवमी पर्व के दिन राजगीर शहर के विभिन्न मठ मंदिरों में भगवान महावीर की पताका फहराकर लोगों ने पूजा अर्चना की। नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश घरो में रामनवमी का ध्वज फहराया गया।रामनवमी पूजनोत्सव के दिन मगध सम्राट जरासंध स्मारक स्थल एवं मां जरादेवी मंदिर स्थल के पास चंद्रवंशी समाज के लोगों ने भजन कीर्तन के साथ पारंपरिक महावीर की ध्वजा फहराया गया।जहां काफी संख्या में चंद्रवंशी समाज सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्याम किशोर भारती ने कहा कि रामनवमी पर्व भगवान श्री राम एवं बजरंगबली की पूजा है जहां आपसी भाईचारे प्रेम का प्रतीक है।माता जरादेवी मंदिर परिसर में प्राचीन समय से ध्वजारोहण किया जा रहा है।माता जरादेवी बाह्य ताकतों से राजगीर की रक्षा करती है।लोग महावीर की पूजा अपने अपने घरों के अलावे मठ मंदिरों में भक्ति भावना के साथ पुजा अर्चना करते हैं

रामनवमी पर जरादेवी मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ पारम्परिक ध्वजारोहण

जहां सभी लोग शामिल होते हैं।श्री भारती ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध एवं मां जलादेवी मंदिर स्थल के पास भगवान महावीर की ध्वजा पूजन काफी दिनों से होती आ रही है जहां चंद्रवंशी समाज के लोग एकजुट होकर रामनवमी पर्व के दिन महावीर की ध्वजा फहराते हैं। जहां गांव ग्रामीण तथा शहर के चंद्रवंशी समाज के लोग तो भाग लेते ही हैं इसके अलावे शहर के प्रबुद्ध लोग भी काफी संख्या में भक्ति भावना का आनंद उठाते हैं। रामनवमी को लेकर जरासंध स्थल के पास झाल, कीर्तन एवं ढोल के साथ महावीर की वीरता की गीत गाते हुए लोगों को भक्ति भाव मे झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार, पूर्व पार्षद इंद्रमोहन सिंह निराला,ओमप्रकाश बादल,डोली यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी, यूनियन के सचिव नंदलाल चंद्रवंशी, महामंत्री कमलेश चंद्रवंशी,उपाध्यक्ष मुन्ना चन्द्रवंशी, नागेश्वर राम,सरमोद कुमार,अवधेश प्रसाद,शशि चन्द्रवंशी,मिथलेश कुमार, मन्नू सर,प्रदीप मालाकार,श्यामदेव राजवंशी, बबलू कुमार, मुन्ना, बबलू राम, दिनेश, सोनी, सुभाष ,विनोद चंद्रवंशी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

रामनवमी पर जरादेवी मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ पारम्परिक ध्वजारोहण
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments