राजगीर।नगर परिषद राजगीर क्षेत्र में होली पर्व को लेकर चारो ओर होली मिलन समारोह आयोजित किये जा रहे हैं।रंगो के पावन उत्सव को लेकर प्रेम और भाईचारे के साथ लोग एक दूसरे को अबीर और गुलाल में रँगना शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में श्रीराम होटल में समाजसेवियों के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम होली उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।होली मिलन समारोह का आयोजन महावीर नेत्रधाम के निदेशक डॉ अजय कुमार ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व रेलवे प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा जबकि संचालन श्याम किशोर भारती द्वारा की गई।
होली मिलन में रंग अबीर के साथ समाजसेवियों द्वारा किये जा रहे पुष्पवर्षा से कार्यक्रम और भी मनमोहक नजर आया।ढोलक और झाल के साथ पारंपरिक भजन कीर्तन के अलावे फिल्मी म्यूजिक पर लोग झूमते भी नजर आए।
होली मिलन समारोह में रँगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम को ब्रह्मकुमारी पूजा बहन,स्वामी नित्यानंद, सुखनारायन प्रसाद गुप्ता, शिक्षक अनिल पासवान,ओमप्रकाश चंद,छोटेलाल दास,अखिलेश चौधरी,विष्णु चंद्रवंशी, प्रियरंजन मोदी,गिरिजानंदन पांडेय,डॉ रवि कुमार, विनय सिंह,ग्रामीण चिकित्सक बालेश्वर यादव,अनिल प्रसाद,फेकू रविदास,राजीव कुमार के अलावे अन्य लोगो ने सम्बोधित किया।