हिलसा ( नालंदा ) बेहतर पढ़ाई लिखाई के साथ साथ बच्चों में शुरू से ही संस्कार डालना जरुरी है तभी विद्यार्थियों के अंदर सकारात्मक सोंच पैदा होगी और वे तरक़्क़ी कर सकेंगे . उक्त बातें एसयू कॉलेज के निकट अवस्थित कौटिल्य नगर में टॉपर्स वैली के दूसरे ब्रांच कार्यालय के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कही .
उन्होंने कहा कि आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि गुरु – शिष्य के आपसी सम्बन्ध काफ़ी कमजोर होते जा रहे हैं . इसकी मुख्य वजह है कि आधुनिक शिक्षा केवल व्यावसायिक होकर रह गयी है . कई सारे कोचिंग संस्थान, निजी विद्यालय खोले तो जाते हैं लेकिन शिक्षकों में गुणवत्ता का अभाव होने से सही परिणाम नहीं निकल पाता . जब तक शिक्षा के पाठ्य क्रम में पढ़ाई के साथ साथ नैतिक बोध को समावेशित नहीं किया जाएगा तब तक बेहतर समाज की कल्पना सम्भव नहीं है . उन्होंने सभी शिक्षकों से ईमानदारी पूर्वक इस पेशे को अपनाने की अपील की .
निदेशक विकास कुमार ने बदलते परिवेश में शिक्षक उत्थान की महत्ता पर ज़ोर दिया तथा शिक्षकों तथा बच्चों को संकल्प भी दिलाया . इसके पूर्व विकास कुमार ने जाँच परीक्षा में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की हौसला आफ़जाई की तथा आगत अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया .इस अवसर पर शिक्षाविद विकाश कुमार के अलावा अमित कुमार, सुधांशु कुमार, नीतीश कुमार निराला, रोहित कुमार,सत्येंद्र कुमार, राजनीश कुमार आदि उपस्थित थे .