मतदाता जागरुकता अभियान में जीविका दीदियों का रोल अहम : डा. आशुतोष मानव,रैली निकालकर लिया मतदान जागरुकता का संकल्प
इसलामपुर ( नालंदा ) वोट की क़ीमत जानें बिना किसी भी देश का सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं है इसलिए अपने मत के अधिकार को समझें और एक जून को बूथ पर जाकर ईवीएम पर बटन दबाएँ . साथ ही देश के लोकतंत्र को भी मज़बूत बनाएँ . मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए जीविका संगठन के साथ साथ सभी नागरिकों को आगे आने की ज़रूरत है . उक्त बातें ज़िले के स्वीप आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बुधवार को दरियापुर गाँव में जीविका द्वारा आयोजित मतदाता जागरुकता रैली में कही . उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों एवं मतदाताओं से जागरुकता रैली निकालने के क्रम में कहा कि आने वाले एक जून को नालंदा में चुनाव होना है . आप लोग जात पाँत , लोभ लालच से दूर रहकर स्वच्छ छवि के नेता का चुनाव करें ताकि बाद में पाँच साल तक पछताना न पड़े . हर एक मतदाता का वोट क़ीमती है इसलिए एक भी वोट बेकार न जाने पाए इसका ख़्याल सबको रखना होगा .उन्होंने रैली के माध्यम से गलियों में पदयात्रा करते हुए लोगों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा पर्चा, पोस्टर के माध्यम से भी जागरुक किया . स्वीप गतिविधि के तहत उपस्थित जीविका दीदियों तथा अन्य कई महिला – पुरुषों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी सशक्त भूमिका तय करने का संकल्प लिया .रैली में लक्षमण कुमार, रीता कुमारी, गीता कुमारी, सुजाता देवी, पूजा रानी, पूनम कुमारी समेत कई लोग शामिल थे .