Sunday, December 22, 2024
Homeकोरोनाकेंद्रीय बजट को बिन्दुबार सरल तरीके से देश को संबोधित कर बताया

केंद्रीय बजट को बिन्दुबार सरल तरीके से देश को संबोधित कर बताया

आज देश के यसस्वि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने कल पेश हुए केंद्रीय बजट को बिन्दुबार सरल तरीके से देश को संबोधित कर बताया , देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, रोजगार सृजन के लिए, आर्थिक बृधी को गति देने के लिए , किसानो का लागत कम एबम् मुनाफा ज्यादा कैसे हो , कोरोना काल मे भी देश का तीब्र बिकास कैसे हो, जिसमे गरीबो, युवाओ, किसानो एबम् देश के इंफ्रास्ट्रक्चर चाहे सड़क, बिजली, पानी, गरीबो का आबास की उपलब्धता सुगम तरीके से कैसे इस बजट मे की गयी है सबकी बिंदुबार एबम् बिस्तार से प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी जी ने काफी सरल तरीके से लोगो को संबोधित कर चर्चा की, आज इस कार्यक्रम भाजपा के बरिस्थ नेता एबम् बिहार विधानसभा के विद्या यक डॉ सुनील कुमारके नेतृत्व मे भा ज पा के अनेको कार्यकर्ताओं एबम् शहर के अनेको ब्यबसाइयो के साथ बैठक प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के संबोधन को सुना, एबम् प्रमुख ब्यबसाइयो के साथ बैठकर जलपान किया, इस अबसर पर विद्यायक डॉ सुनील कुमार ने कहा की यह बजट देश के बिकास के नये बिश्वास से भरा यह आम बजट है, जो कोरोना जैसे आपदा के बीच नया बिश्वास लेकर आया है, जिसमे केंद्र सरकार की दूरदृष्टि की तस्वीर पेश करता है जो सर्बस्पर्शी एबम् सर्बब्यापि है, जिसमे सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए पेश किया गया है, उन्होंने जिसमे हर बर्ग का ख्याल रखा गया है, उन्होंने कहा बजट मे किये गए प्रबधानो की सराहना करते हुए कहा प्रधान मंत्रीगति शक्ति योजना के माध्यम से बुनियादी सुबिधा को मजबूत बनाने की विशेष पहल की गयी है, उन्होंने कहा केंद्रीय बजट किसानो के लिए भी स्वर्णिम अबसरी प्रदान करेगा, तिलहन के घरेलू उत्पादन बढ़ाने, डिजिटल सर्विस देने, एम एस पी पर रेकॉर्ड खरीदारी करने की ब्यबस्था की गयी है, बजट को रोजगारपरक बनाया गया है जिससे रोजगार के नए अबसर उपलब्ध होंगे, उन्होंने कुल मिलाकर यह बजट हर देशबासी का सपना साकार करने मे काफी मददगार होगा, आज के इस कार्यक्रम मे जिला कार्य समितिसदस्य धीरेंद्र रंजन, जिला उप्पाध्यछ राजेश कुशबहा, अमरकांत भारती, नगर अदयक्ष नीरज डब्लू, युवा मोर्चा महामंत्री सोनू कुमार, बिनीत चौधरी, शैलेंद्र कुमार, बिपिन कुमार, महेंद्र प्रसाद, बिमल कुमार गुन्नी, सुशील कुमार मिठु, राजू कुमार, संजय मुखिया , बिकाश कुशबहा सहित सैंकड़ो ब्यबसाइयो सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments