विश्व रोटरी दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब तथागत विद्यालय, के रोटरी चिल्ड्रन को खाना खिला कर उनके साथ विश्व रोटरी दिवस मनाया। अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार ने बताया कि आज के दिन ही 1905 में रोटरी क्लब की स्थापना हुई थी, इसलिए 23 फरवरी का दिन हम रोटेरियन के लिए महत्वपूर्ण है। पूर्व अध्यक्ष रो डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि आज रोटरी इंटरनेशनल का स्थापना दिवस है। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ सुनील कु ने बताया कि रोटरी एक ऐसी संस्था है जो कि समाज के हित मे हमेशा स्वयं से ऊपर उठ कर सेवा करती रहती है।
रो डॉ विभास ने कहा कि रोटरी के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को खाना खिला कर उसके चेहरे की मुस्कान ही रोटरी की पहचान है। इस कार्यक्रम में रो अमित भारती, सचिव रो प्रमेश्वर महतो, डॉ इंद्रजीत, रो रमाकांत, रो रुवी सिन्हा, रो ऋषव जैन, रो विश्व प्रकाश, रो संजीव दास, रो डॉ राजेश कु, रो अमन कु, इंटररेक्ट क्लब एवं इनर व्हील के अध्यक्ष, सचिब व अन्य सदस्य शामिल हुए।