Wednesday, December 25, 2024
Homeकिसानआज 87 दिन तीनों काला कृषि कानून खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी...

आज 87 दिन तीनों काला कृषि कानून खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा

अखिलभारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की ओर से अस्पताल चौराहा बिहार शरीफ के निकट आज 87 दिन तीनों काला कृषि कानून खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा धरना को अध्यक्षता गांव बचाओ संघर्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया कथा संचालन बीके एम यू केजिला सचिव राज किशोर ने किया श्री प्रसाद धरना को संबोधित करते हुए कहां की पूरे देश के अंदर किसानों मजदूरों का मुद्दा को दफन कर फिरका परस्ती को बढ़ावा देकर गांधी के हत्यारों को महिमामंडित कर शहीद का दर्जा देकर उनको मंदिर बनाने का काम करना देश के अंदर एक उन्मादी वातावरण पैदा करने का काम किया है अन्नदाता के खिलाफ काला कृषि कानून लाकर जन वितरण प्रणाली को बंद करना चाहता है आवश्यक वस्तु अधिनियम को साफ करना चाहता है और बड़े बड़े पूंजीपतियों के हाथों में किसानों को खेती को भेज देना चाहता है धरना को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि देश के अंदर बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध मंगाई बलात्कार हत्या लूट का जो मुद्दा है मुद्दे से भटकाने के लिए कभी एनआरसी सभी लोग डॉन कभी करो ना जिस को भगाने के लिए ताली बजाने दिया जलाने टॉर्च जलाने से भगाने का नारा दिया था आज 87 दिन तीनों काला कृषि कानून खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा

आज देश के अंदर गरीबी भुखमरी भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए अडानी और अंबानी का राज बनाने के लिए चाहते हैं कि देश के अंदर निजी करण सर्वोपरि हो धरना को फुटपाथ दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि जिला बदर आदमी आज देश का गृहमंत्री 68 परसेंट दागी उनके मंत्री और विधायक बिहार के अंदर जो डबल इंजन का सरकार है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला जंगलराज दो क्यों चल रहा है किसान नेता मोहम्मद अब्दुल्ला प्रिय नेता ने कहा कि आज संविधान को खत्म कर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश की गई है तथा इतिहास को बदलने की प्रक्रिया जारी है इस मौके पर देश के तमाम देशभक्तों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए काला किसी कानूनवापस नहीं लिया जाता है हमारी लड़ाई जारी रहेगी घर ना को बिंदु यादव सकलदेव यादव अर्जुन पासवान आदि ने संबोधित किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments