आज पूरे देश में सीबीएसई ने अपना रिजल्ट घोषित किया क्योंकि करो ना के कारण परीक्षाएं नहीं हुई फिर भी सीबीएसई ने रिजल्ट दिया सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में टोटल 253 कैंडिडेट अपीयर हुए थे जिसमें लड़कों की संख्या 150 और लड़कियों की संख्या 103 थी वहां के प्रिंसिपल रुबीना निषाद ने बताया कि हमारे यहां 253 कैंडिडेट ने फॉर्म भरा था और 253 बच्चे पास भी हो गए उन्होंने पास हुए कैंडिडेट का डिटेल बताया 31बच्चे 90% कैंडिडेट पास आउट हुए 20 बच्चों ने 85% से ज्यादा अंक प्राप्त किए 31 बच्चों ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए 25 बच्चे 70 परसेंट से ऊपर मार चलाएं 70 परसेंट से नीचे मार्क्स लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 115 बताई जा रही है स्कूल में दो बच्चे सुहानी रानी 94.8 प्रतिशत मोहम्मद यासिर हामिद अंक प्राप्त कर स्कूल के पहले पायदान पर रहे 94 पॉइंट 4 प्रतिशत अंक प्राप्त भी दो बच्चों ने किया जिसका नाम ईशांत कुमार और समीर खान है अलीना अहमद ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा आकांक्षा कुमारी सानिया फराज ने 94% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया
सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल मोहनपुर के छात्रों ने भी बाजी मारी 154 कैंडिडेट में से 154 पास कर गए इसमें लड़कों की संख्या 99 एवं लड़कियों की संख्या 55 थी मोहम्मद इल्तजा जावेद 94%, रिमिल जसवाल 9:00 3% और कोमल कुमारी 91.80 प्रतिशत एवं सरोन विजु और मरियम अमातुर रहमान ने 91 प्रतिशत मार लाकर मोहनपुरी स्कूल का नाम रोशन किया