अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सूक्ष्म संरक्षण में हर -हर गंगे घर-घर गंगे हरिद्वार महाकुंभ पहुंचा आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत 19/ 20 /21 मार्च से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ नूरसराय संगत पर अखिल विश्व गायत्री परिवार नूरसराय के परिजनों के द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसका सूचना यज्ञ संयोजक श्री अनिल कुमार जी ने दी यज्ञ को सफल बनाने के लिए संगत पर गायत्री परिवार नूरसराय के परिजनों का एक बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता श्री महेश जी ने किया। बैठक में यज्ञ स्थल की सफाई ,प्रचार ,आवास व्यवस्था ,कलश शोभायात्रा पर गहन विचार किया गया । निर्णय लिया गया कि कलश यात्रा भव्यता के साथ में निकाला जाए प्रचार- प्रसार नूरसराय प्रखंड के हर पंचायत गांव स्तर तक पहुंचाई जाए ताकि यज्ञ की सूचना सभी लोगों तक पहुंच सके। सभी लोग देवी कार्यक्रम में भाग ले एवं धरती को स्वर्ग बनाने में अपनी भागीदारी समर्पित करें गोष्टी में अश्वनी , बच्ची देवी, किरण, अनीता, टुनटुन ,नारायण ,अनीता, जितेंद्र कुमार रविंद्र ,भास्कर ,श्याम सुंदरी देवी, पिंकी ,चिंता , प्रतिमा ,सुधीर पासवान के साथ-साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यज्ञ को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार नूरसराय के परिजनों बैठक हुई
0
153
RELATED ARTICLES