बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के मोहल्ला बैगनाबाद में तिलक समारोह का बौद्ध धम्म के रीति रिवाज से संपन्न किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान की द्वितीय सुपुत्री काजल कुमारी की शादी बैगनवाद के निवासी स्व फौजदारी पासवान के पुत्र राजा पासवान के भाई गौतम कुमार के साथ शादी होना तय हुआ है। महंत बलराम साहेब एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी के द्वारा बौद्ध धम्म के रीति रिवाज से सारा तिलक का विघि करवाए। इस तिलक समारोह में उपस्थित सभी ने कहा कि पहले भी तिलक या शादी हो बौद्ध धम्म के रीति रिवाज से होता था। अतः हम लोग पुणः घर वापसी कर रहे हैं और शपथ लिए की हम लोग भी अपने बेटा बेटी की तिलक या शादी समारोह हो बौद्ध धम्म के रीति-रिवाज से करवाएंगे। इस तिलक समारोह में अन्न के जगह पर फूल एवं पीपर का पत्ता का उपयोग किया गया। इस अवसर पर जयकांत शरण वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष पासवान बबलू पासवान उमेश पंडित मुन्ना कुमार नगीना पासवान सरदार वीर सिंह मनोज पासवान जयप्रकाश पासवान धर्मवीर पासवान सुबित विक्रांत बौद्ध शेखर गौतम टुनटुन रवि पासवान छोटू गोलू प्रधानअध्यापक रवि जी, अविनाश साहिल कुमार सूर्य कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
बौद्ध धम्म के रीति रिवाज से तिलक समारोह संपन्न।
0
0