नालंदा जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल पिछले दिनों जिलें में रुक रुक कर हो रही बारिश के रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव में एक कच्चा मकान का छत का हिस्सा भरभराकर गिर गया। ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों को निकाला बाहर और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया की कमरपुर गांव निवासी ईश्वर बिंद अपने अन्य सदस्यों के घर में थे तभी घर का छत बारिश के कारण भरभराकर गिर गया। जिससे मलबे में दबकर ईश्वर बिंद, उनकी पत्नी चिंता देवी और नातिन पूजा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों को निकाला बाहर और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जख्मी में लोगो की हालत गंभीर है। घटना के बाद ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मकान जर्जर था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिससे यह हादसा हुआ।