बिहार डाक परिमंडल, द्वारा पटना में आयोजित, तीन दिवसीय राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी -2024, BIPEX -2024, में नृत्य प्रतियोगिता के ग्रुप डांस में, नालंदा जिला ने परचम लहराया l
इस राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में नालंदा जिला के DAV Pub School, बिहारशरीफ एवं RPS कागजिमोहल्ला दोनों विद्यालय, ने नृत्य प्रतियोगिता के ग्रुप डांस में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए दोनों विद्यालय प्रथम स्थान पर रहे l बिहार सर्किल के मुख्य डाक महाध्यक्ष आदरणीय श्री अनिल कुमार, एवं नालंदा के डाक अधीक्षक श्री कुंदन कुमार ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई दी l
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के एवं पटना जिला के सैकड़ो स्कूल ने भाग लिया था l