वित्त विभाग बिहार सरकार के पत्र संख्या 34 84 वि0,दिनांक 17 -04-2023 के द्वारा आसन्न ईद पर्व को दृष्टि पथ में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोंपरांत राज्य सरकार के वैसे कर्मी (अराजपत्रित एवं राजपत्रित ) जिनके वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है को माह अप्रैल 2023 के वेतन का भुगतान दिनांक 18-04- 2023 से करने का निर्णय लिया गया है।
परंतु राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा /आउट सोर्स और प्रोत्साहन राशि पर कार्य करने वाले हजारों कर्मियों के लिए ईद पर्व के दृष्टिपथ मानदेय ,मजदूरी का भुगतान दिनांक 18 -04- 2023 से करने का निर्णय नहीं लिया गया है ।इस लाभ से वंचित कर्मियों में काफी रोष एवं असंतोष है ।बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा नालंदा बिहार सरकार से मांग करता है कि भविष्य में ऐसे कर्मियों के प्रति भी ध्यान आकृष्ट किया जाए जिनका मानदेय ,मजदूरी का भुगतान स्थापना विपत्र से नहीं किया जाता है।