ये बच्ची अपनी दादी के साथ हरनौत बाजार आयी थी।उनसे बिछड़ गयी है।अपना नाम सोनिया बता रही है।पापा का नाम विकाश सिंघ और माँ का नाम सोनम बता रही है।घर के बारे मे पूछने पर अपना घर दिल्ली बता रही है,
शायद ये यहाँ अपने दादी घर आई होगी।
और दिल्ली में रहती होगी।ये बच्ची अभी हरनौत बाजार में डाकबंगला मोड़ के पास जूस दुकान के पास बैठी हुई है।जिस किसी को इसके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो उसे मेरे नम्बर पर 9835584666 या फिर हरनौत थाना को 9431822175 पर सूचना देने का प्रयास करेंगे। इससे ये अपने परिजनों से मिल पायेगी।