Sunday, December 22, 2024
Homeपरीक्षाजिला मुख्यालय के 25 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा...

जिला मुख्यालय के 25 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा होगी

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च (रविवार) को दो पालियों में किया जा रहा है। यह परीक्षा जिला मुख्यालय के 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 से 12:00 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रत्येक पाली में 16 हजार 440 अभ्यर्थी इन परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे।
परीक्षा के संचालन हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ को सहायक संयोजक बनाया गया है। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक वरीय पदाधिकारी को केंद्र ऑब्ज़र्वर बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 79 स्टैटिक दंडाधिकारी को पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही 12 गश्ती दल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त किए गए हैं जो लगातार सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराएंगे।

जिला मुख्यालय के 25 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा होगी

पांच वरीय पदाधिकारी भी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के बीच लगातार भ्रमणशील रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर संपूर्ण परीक्षा अवधि में लगातार वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा के अवसर पर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112- 235288 पर कार्यरत रहेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे। इसके साथ ही सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त रहेंगे। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर आज सभी केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के ब्रीफिंग की गई। सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा परीक्षा के संचालन को लेकर निर्गत निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। ब्रीफिंग में जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा प्रभारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, कोषागार पदाधिकारी सहित सभी केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments