ईएमयू लोकल ट्रेन पर सवार यात्रियों में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई जब अचानक ट्रेन अंबा पैंदापुर हहाल्ट चलते चलते रुक गई। बताया जाता है कि यह ट्रेन बख्तियारपुर से राजगीर जा रही थी तभी अंबा पैंदापुर के पास एक ट्रेन में तकनीकी खराबी होने के कारण अम्बा पैंदापुर हाल्ट पर रुक गई। घटना के संबंध में दानापुर डिवीजन के गार्ड आशीष कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर से राजगीर के लिए नियत समय पर खुली।
जैसे यह ट्रेन वेना के आगे अंबा पैंदापुर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण ट्रेन लगभग 2 घंटे तक अंबापुर हाल्ट पर खड़ी रही। हालांकि ट्रेन पर मौजूद रेल कर्मियों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल रेल डिवीजन को दी गई। जिसके बाद वहां से लाइट इंजन के सहारे राजगीर बख्तियारपुर ईएमयू लोकल ट्रेन को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया। हालांकि इस दौरान यात्रियों को भी खासा परेशानी हुई। यात्रियों ने दूसरा ट्रेन का सहायता लेकर अपने गंतव्य स्थान तक गए।