भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) सह आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के जिला महासचिव और फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि बिहार शरीफ के सोहसराय थाना के छोटी पहाड़ी तथा मोहल्ला पहाड़ तल्ली में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है मृतकों में 55 वर्षीय भागो मिस्त्री 55 वर्षीय भन्ना मिस्त्री 50 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर और कालीचरण मिस्त्री को जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।सरकार एक तरफ ढिंढोरा पीट रही है कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन दूसरी तरफ देखने को मिल रहा है किस तरह नितीश कुमार के गृह जिला में शराब माफिया शराब बेच रहे हैं और लोग पी रहे हैं तथा बेमौत मर रहे हैं वही मानपुर थाना इलाके के हरगामा गांव में भी दो लोगों के शराब पीने से मौत हो जाने की शहर में चर्चा हो रही है हम सरकार से मांग करते हैं इस घटना की न्यायिक जांच हो और इस घटना में जिनकी मृत्यु हो गई है उन सभी को सरकार 20 20 लाख रूपए मुआवजा दे एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दे और इस कांड में जो भी दोषी पाए जाते हैं उन सभी को फांसी की सजा दी जाए।
छोटी पहाड़ी एवं पहाड़ तल्ली में शराब से मारे गए लोगों की न्यायिक जांच हो।
0
152
RELATED ARTICLES
- Advertisment -