बिहारशरीफ।नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश कुमार एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीमती सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रियंका गांधी के द्वारा बिहार के सभी बूथों पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने , नया भारत बनाने के लिए बिहार प्रदेश बूथ कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष संजय महाराज के अनुशंसा पर अखिल भारतीय वूथ कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंतखाब आलम ने रणधीर रंजन मंटू को नालंदा जिला के बूथ कमेटी का अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया है। इनके मनोनयन से जिला कांग्रेस में खुशी की लहर है । इस अवसर पर कांग्रेस के वरीय नेता मोहम्मद हैदर आलम ,नरेश प्रसाद अकेला, राजीव कुमार मुन्ना ,अजीत कुमार ,श्यामदेव राजवंशी, अजय यादव, बबीता कुमारी, मुन्नी देवी, अरुण कुमार सिंह, नीलमणि, सत्येंद्र सिंह, अजय पांडे, असंगठित क्षेत्र कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित पासवान, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, रंजीत कुमार, राजेश्वर प्रसाद, रामनंदन दयाल ,अनिल सिंह, बच्चन पांडे, संजय पासवान ,जमील असला जमाली , मोहम्मद इस्लाम, नंदू पासवान, मीर अरशद, राजेंद्र चौधरी, किशोर प्रसाद, अनुज कुमार, शिवनंदन सिंह सहित आदि कांग्रेस जनों के अलावे मोहम्मद अताउद्दीन अधिवक्ता, हरि हर नाथ, लीगल सेल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज आलम सहित विभिन्न प्रकोष्ठको के अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दिया है। साथ ही कहा है कि रणधीर रंजन मंटू को ऐसे समय पर बनाया गया है, जब सदस्यता अभियान की शुरुआत हुआ है । नेताओं ने कहा कि इनके पिता स्वर्गीय शिवकुमार प्रसाद भी सच्चे कांग्रेसी थे ।सदस्यता अभियान के प्रभारी श्याम सुंदर सिंह धीरज के साथ मिलकर उन्होंने जिला में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का काम किया था। लोगों को विश्वास है कि पिता के पद चिन्हों पर चलकर जिला में पुनः कांग्रेस को बूथों पर सशक्त बनाकर नया भारत बनाने में सहयोग देंगे।
रणधीर रंजन मंटू को नालंदा जिला बूथ कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर
0
102
RELATED ARTICLES