बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी इलाके में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के बैनर तले चंद्रवंशी मिलन सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंतोष कुमार चंद्रवंशी बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर चंद्रवंशी और विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार चंद्रवंशी एवं महेंद्र कुमार विकल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मिलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मंतोष कुमार ने कहा कि हम अपने समाज के आने वाली अगली पीढ़ी को संगठित और गोल बंद कैसे करेंगे। इसके ऊपर इस सम्मान समारोह में चर्चा की गयी। जरासंध महाराज की इतिहास के बारे में भी युवाओं को प्रेरित करने की जरूरत है। हमारे समाज के अंदर जो खोई हुई अस्मिता है उसे कैसे पुनर्जीवित करेंगे उसके ऊपर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के संगठन के तरफ से हर घर के गरीब छात्र एवं छात्राओं को कम से कम मैट्रिक तक पढ़ाने का जिम्मा उठाएगी। एक मास्टर प्लान के तहत रोड मैप तैयार किया गया है
उसके अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को संगठित करने के क्षेत्र में ताकि आने वाला समय हमारे युवा सामाजिक क्षेत्र में राजनीतिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और हमारे समाज को आगे बढ़ाने का काम करें। गरीब परिवार की बेटियों का विवाह कराने का भी जिम्मा ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के द्वारा किया जाएगा। वही अन्य वक्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि नालंदा जिले में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की महिला विंग का भी विस्तार किया जा रहा है।हमें अपने समाज को गोलबंद कर राजनीति भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है। युवाओं को मानसिक शारीरिक आर्थिक रूप से सशक्त निडर और सबल बनाना होगा। ताकि हमारा समाज हर क्षेत्र में सशक्त बने। इस मौके पर अमरदीप चंद्रवंशी, बलराम कुमार चंद्रवंशी ,शिवेंद्र सिंह चंद्रवंशी, अनिल प्रसाद चंद्रवंशी, नीतीश चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी,पृथ्वी चन्द्रवंशी,नवीन चन्द्रवंशी,मनोज चिंगारी, अविनाश कुमार चंद्रवंशी,शशि भूषण चंद्रवंशी समेत सभी प्रखंडों के सैकड़ो चंद्रवंशी समाज के लोग उपस्थित रहे।