Friday, September 20, 2024
Homeकार्यक्रमहेरिटेज फेस्टिवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे युवाओं का हुआ भव्य सम्मान

हेरिटेज फेस्टिवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे युवाओं का हुआ भव्य सम्मान

युवा विकास केंद्र के द्वारा आयोजित हेरिटेज फेस्टिवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे युवाओं का भव्य स्वागत किया गया ।
त्रिपुरा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे युवाओं का सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानदीप विद्यालय चंडी में किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के अध्यक्षा पिंकी देवी , नप चंडी के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सुमन ,रोटरी तथागत के अध्यक्ष दीपक जी ,सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार, रो. परमेश्वर जी ,विनोद कुमार पांडेय,पुरुषोत्तम पांडेय,समाजसेवी चंद्र उदय कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग शामिल हुए । मुख्य अतिथि जिप अध्यक्षा पिंकी देवी ने कहा कि नालंदा से गए युवाओं की टीम ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम त्रिपुरा में बेहतर प्रदर्शन किया है ।यह पूरे बिहार राज्य और नालंदा जिला के लिए गर्व की बात है ।हेरिटेज फेस्टिवल त्रिपुरा में बिहार राज्य की संस्कृति और विरासत को युवाओं ने अपने कला के माध्यम से प्रस्तुत किया । यह हेरिटेज फेस्टिवल में सद्भावना मंच (भारत) के नेतृत्व में ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों का चयन किया गया था ।इन युवा कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।मौके पर पूरे देश के 25 राज्यो के युवा सहित इंडोनेशिया ,भूटान ,नेपाल और बांग्लादेश के युवा शामिल रहे । इस सात दिवसीय फेस्टिवल का उद्घाटन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ मणिक साहा ने किया था । इन छात्रों में सुहानी , राखी,खुशी ,अंजली ,आलिया , नैंसी भारती ,अनमोल सिंह ,प्रज्ञा भारती ,जय श्री ,साधना गुप्ता ,राधा ,सचिन ,संतोष ,सुनील सैनी ,आदि शामिल है । छात्राओं ने सुदूर राज्य त्रिपुरा में शांति सद्भावना का पैगाम दिया।हेरिटेज फेस्टिवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे युवाओं का हुआ भव्य सम्मान
सभी प्रतिभागियो को भारत और बांग्लादेश बॉर्डर का दर्शन करवाया गया ।वही नालंदा के युवाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार,ज्ञानदीप विद्यालय के निदेशक अजय कुमार,प्राचार्या जयंती कुमारी सिन्हा ने बढ़ाई दी है ।हेरिटेज फेस्टिवल त्रिपुरा में बिहार राज्य की संस्कृति और विरासत को युवाओं ने अपने कला के माध्यम से प्रस्तुत किया । बताते चले कि हेरिटेज फेस्टिवल में सद्भावना मंच (भारत) के नेतृत्व में ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों का चयन किया गया था ।इन युवा कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।मौके पर पूरे देश के 25 राज्यो के युवा सहित इंडोनेशिया ,भूटान ,नेपाल और बांग्लादेश के युवा शामिल रहे । इस सात दिवसीय फेस्टिवल का उद्घाटन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ मणिक साहा ने किया था । इन छात्रों में सुहानी , राखी,खुशी ,अंजली ,आलिया , नैंसी भारती ,अनमोल सिंह ,प्रज्ञा भारती ,जय श्री ,साधना गुप्ता ,राधा ,सचिन ,संतोष ,सुनील सैनी ,आदि शामिल है । छात्राओं ने सुदूर राज्य त्रिपुरा में शांति सद्भावना का पैगाम दिया। सभी प्रतिभागियो को भारत और बांग्लादेश बॉर्डर का दर्शन करवाया गया ।मौके पर उपस्थित लोगो ने शांति सद्भावना और भाईचारा मजबूत करने का शपथ लिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments