Saturday, December 21, 2024
Homeउद्घाटनबिहार क्लब के सभागार में महिला सम्मान समारोह द्विप प्रज्जल्लित कर मनाया...

बिहार क्लब के सभागार में महिला सम्मान समारोह द्विप प्रज्जल्लित कर मनाया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ के द्वारा बिहार क्लब के सभागार में महिला सम्मान समारोह द्विप प्रज्जल्लित कर मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ रविचन्द कुमार एवं सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से करीब 10 महिलाओ को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया है , प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ रंजना ने मंच संचालन करते हुए बताया कि नालंदा की धरती पे अनेक महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खेल, गृह उद्योग, प्रशासनिक व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है और उन्हें सम्मानित कर हमें गर्व है ।

बिहार क्लब के सभागार में महिला सम्मान समारोह द्विप प्रज्जल्लित कर मनाया गया।  बिहार क्लब के सभागार में महिला सम्मान समारोह द्विप प्रज्जल्लित कर मनाया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में आगे आए ताकि एक उत्तम समाज का निर्माण हो और महिलाएं आत्मनिर्भर हो।सम्मान पानेवालों में :- शकुंतला देवी(पुलिस),मिताली प्रसाद(पर्वतारोहण),अनिता कुमारी(मशरूम उत्पादन),स्मिता सिंह(फ़ूड प्रोसेसिंग),शीतल खड्गी(कराटे प्रशिक्षण),अपर्णा कुमारी(साइक्लिंग एवं पर्वतारोहण),निर्मला सिंह(शिक्षा),रेणुका देवी(नर्सिंग) संध्या रानी(राष्ट्रीय खिलाड़ी कबडडी एवं कराटे)एवं रिया भारती (राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी) इस अवसर पर रोटरी क्लब के डॉ अजय कुमार (नेत्र विशेषज्ञ),डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ अजय कुमार (पैथो),डॉ मनोज कुमार,डॉ आशुतोष कुमार,डॉ ए के सत्यम,डॉ शशिभूषण कुमार,राजकुमार,बिहार क्लब के सभागार में महिला सम्मान समारोह द्विप प्रज्जल्लित कर मनाया गया।

धीरज कुमार,भारत भूषण सिंह,राकेश कुमार,रजत रस्तोगी,अनुज राणा,अमित कुमार,आशुतोष झा,महिला सदस्यों में नीरजा कुमारी,शिवानी नंदनी,शोभा रानी,मीरा सिंह,पुष्पलता विद्यार्थी, सारिका,डॉ रिंकी,साक्षी कुमारी,सुधा राणा,इनरव्हील अध्यक्ष मंजू प्रकाश, सचिव रश्मि दास, लायंस क्लब अध्यक्ष अतुल रस्तोगी एवं सचिव प्रमोद कुमार , खेल प्रक्षिक्षक संजय खड्गी, सेंसी राकेश राज उपस्थित थें। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रो. शोभा रानी के द्वारा दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments