Sunday, December 22, 2024
Homeअभियानबिजली चेकिंग करने गए जेई समेत कई लोगो को ग्रामीणों ने खदेड़ा।

बिजली चेकिंग करने गए जेई समेत कई लोगो को ग्रामीणों ने खदेड़ा।

जिले के भागनबीघा थाना के पासवान टोला में बिजली विभाग के ऊपर लगातार हमला होने के बावजूद बिजली चोरी रोकने एवं बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बिजली विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को रहूई प्रखंड के धमौली शाखा विद्युत केंद्र के कनीय विद्युत अभियंता द्वारा टीम गठित कर पिचासा गांव के पासवान टोला में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। जहां छापेमारी के दौरान चोरी कर रहे आधा-दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से ग्रामीण काफी नाराज हो गए और विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के कर्मियों को ग्रामीणों ने मिलकर खदेड़ दिया।

बिजली चेकिंग करने गए जेई समेत कई लोगो को ग्रामीणों ने खदेड़ा।

ग्रामीणों के द्वारा बिजलीकर्मीयो के साथ मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग से विभागीय कागजात को भी छीनकर फाड़ दिया।वही ग्रामीणों का आरोप है कि बिना दरवाजा खटखटा बिजली विभाग के कर्मी बिजली चेकिंग के नाम पर घर में प्रवेश कर गई और महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया। वहीं बिजली विभाग जेई ने बताया कि बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं पर जब कार्रवाई की बारी आई तो उपभोक्ता इससे बचने के लिए इस तरह का हथकंडा का इस्तेमाल किया और हम लोगों को मौके पर से खदेड़ दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments