Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़भाई जी का संदेश लेकर यात्री दल पहुचा नालंदा जिला के सरमेरा

भाई जी का संदेश लेकर यात्री दल पहुचा नालंदा जिला के सरमेरा

प्रख्यात विचारक व् युवाओ में राष्ट्र प्रेम, भाषाई एवं धर्म एकता व श्रमदान की अलख जगाने बाले शांति के वाहक ब्रम्हलीन डॉ एस एन सुब्बाराव जिसे युवा भाई जी के नाम से विश्वभर में जानते है कि दूसरी पुण्यतिथि पर मंगल बार को साईकिल यात्री दल सरमेरा पहुचा, जहा यात्री दल का स्वागत पेट्रोल पंप पर बैंड बाजे, व् भाई जी के प्रेरणा दायक स्लोगन से किया गया। राज्य संचालन समिति के सदस्य कुमुद रंजन सिंह व रोहित कुमार ने बताया कि साईकिल यात्रा 2 अक्टूबर को चंपारण के भित हरवा आश्रम से शुरू होकर कई जिलों के यात्रा करते हुये बेगूसराय के रास्ते सरमेरा पहुची है|भाई जी का संदेश लेकर यात्री दल पहुचा नालंदा जिला के सरमेरा  इस यात्री दल में झारखंड, दिल्ली, यूपी व् अन्य राज्यो के यात्री दल शामिल है, यात्री दल में ओम केशव कृति,संगीता कुमारी,तन्नू कुमारी,आकांछा कुमारी,पूजा कुमारी,संजय कुमार बबलू,सुजल कुमार,विकास कान्त,रोहित कुमार,रवि प्रकाश,विक्रम नारायण निषाद,हर्षवर्धन,सुमित कुमार महतो,दीपक,सरोज कुमार,धर्मेंद्र भाई,विजय कुमार धावक, सीतल जैन ,विशाल जैन,उमेश तुरी,सुभाष कुमार,गोविंदा, फवाद,मुढालवंन,विष्णु कुमार, व्यात्रा संयोजक अशोक भरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments