मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला जैसे बिहारशरीफ शहर के अंदर दाखिल हुआ की शहर में यातायात व्यवस्था प्रवाहित होना शुरू हो गया जिससे घंटो तक आमजनों को फजीहत झेलनी पड़ी। जबकि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही जगह-जगह पर बैरिकेड लगाए गए थे चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी।
लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला इतवारी बाजार होते हुए अस्पताल चौराहा के पास से गुजरा उसके बाद अस्पताल चौराहा से लेकर इतवारी बाजार नई सराय जाने वाले मार्गो पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बरहाल मौके पर मौजूद यातायात पुलिस के द्वारा जाम को हटाया गया लेकिन फिर भी घंटों तक राहगीरों को पैदल चलने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।