Saturday, December 21, 2024
Homeकार्यक्रमजीवन के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके वृद्धजनों के साथ होली मना...

जीवन के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके वृद्धजनों के साथ होली मना रहे ऋषि परंपरा के टीम।

ऋषि परंपरा एवं विकास मित्र की टीम पिछले कई वर्षों से बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लगातार प्रयास कर रही है खासकर त्योहारों में,जहां एक ओर लोग अपने परिवारों तक सिमटते जा रहे हैं वही यह टीम सुदूर गांवों में वैसे बुजुर्ग जिन्हें कोई देखने वाला नहीं है वहां पहुंचकर जन सहयोग से राशन सामग्री एवं गुलाल बाँटकर होली मना रहे हैं।

जीवन के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके वृद्धजनों के साथ होली मना रहे ऋषि परंपरा के टीम।  जीवन के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके वृद्धजनों के साथ होली मना रहे ऋषि परंपरा के टीम।

टीम के नेतृत्वकर्ता युवा समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जहां एक ओर आज के दौर में अपनों के लिए भी समय निकालना मुश्किल हो रहा है ऐसे घड़ी में असहाय बुजुर्गों के साथ होली जैसे त्योहार के पूर्व खुशियों का पल बिताना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना असीम आनंद की अनुभूति होती है उन्होंने लोगों से अपने आसपास इस तरह के बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों का सेवा करने की अपील भी किया।

यह कार्यक्रम हिलसा प्रखंड के चंदौत,रेडी, रसलपुर, श्री नारायणपुर,बराडीह, कचहरिया, सैदबरही,धर्मपुर, अषाढ़ी,गुलाब चक, कुर्था, भदौल, पोषणडा,मदारचक इत्यादि गांव में चलाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम कुमार,अभिनंदन आर्य,अरुण कुमार, मनोहर विश्वकर्मा,नीतीश कुमार निराला,बैजनाथ जयसवाल, मृत्युंजय कुमार,सुशील कुमार, विकास कुमार,अमन जयसवाल,अमित सिंह इत्यादि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments