बुधवार को हिलसा शहर के रेलवे स्टेशन के दक्षिण टारगेट क्लासेस के बच्चे को बीच में पौधा वितरण किया गया है, पौधा वितरण कार्यक्रम में नालंदा के ब्रांड एम्बेसडर डॉ आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि एक पेड़ 100 पुत्र के समान होता है वैसे में जिनके घर में बेटा हो या बेटी या जन्म ले तो उसके जन्म के मौके पर कम से कम 5 पौधे जरूर लगाना चाहिए,
टारगेट क्लासेज के संचालक चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि जन्मदिन के ख्याल से ही या पौधा वितरण किया जा रहा है जो भी टारगेट क्लासेस के रविश सर के जन्मदिन है और उन्हीं के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, बच्चों के बीच बेहतर पठन-पाठन के साथ-साथ पर्यावरण का जागरूकता भी होना जरूरी है यही ख्याल से बच्चे को पर्यावरण के बचाव को लेकर भी कई प्रकार के चीजों के बारे में बताया गया इस दौरान सौरव कुमार,युवा शिक्षक अजीत कुमार सिंह,आरवी सर मौजूद थे।