अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा आज अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट 49 वें दिन भी धरना का कार्यक्रम जारी रहा आज की धरना की अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद ने किया संचालन बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया धरना को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि पूरे देश के अंदर नरेंद्र मोदी के खिलाफ वातावरण मैं आक्रोश व्याप्त है उन्होंने बतलाया कि जब हम लोग किसानों के बीच गांव में जाते हैं वहां के लोग सवाल पूछते हैं कि हम लोगों ने जब उनको वोट दिया था तो उन्होंने 15 लाख रुपया देने का वादा किया था प्रत्येक साल 20000000 नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था किसानों को डेढ़ गुना उपज का मूल्य देने के साथ ही तमाम देशवासियों को अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन इस ने देशवासियों को नोटबंदी दिया जीएसटी दिया पुलवामा हत्याकांड करवाया सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए हिंदुस्तान-पाकिस्तान बनवा कर मतों को लूटने का काम किया और अब ए बंगाल समेत पांच राज्यों के चुनाव को रविंद्र नाथ टैगोर के नाम पर कर जीतना चाहता हैलेकिन इनको मालूम नहीं किसानों के खिलाफ जो तीनों काला कृषि कानून लाया है वहीं इनके गले की हड्डी बन गई है
जिसे यह निकाल भी नहीं सकते और पह ने भी नहीं रह सकते धरना को संबोधित करते हुए गांव बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि यह सफेद झूठ बोलकर देश किसानों मजदूरों मेहनतकश अवाम को ठगने का काम किया है ए ट्रंप के शरण में थे और ट्रंप के अनुसार ही काम करना प्रारंभ किया और जो गति ट्रंप का हुआ वही इनका होने वाला है किसान आंदोलन पूरे देश में उच्चतम शिखर पर जाने वाला हैयह आजादी की दूसरी लड़ाई है और इसे हम लोगों को जीतना ही होगा चाहे इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी हम देने के लिए तैयार हैं धरना को फुटपाथ ही दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी किसान नेता महेंद्र प्रसाद मोहम्मद अब्दुल्ला लूंगी शर्मा मोहम्मद जान देव कुमार सिन्हा प्रोफेसर शिव कुमार यादव अर्जुन पासवान सकलदेव यादव आदि ने संबोधित किया तथा एक साथ सबों ने संकल्प लिया कि तीनों काला कृषि कानून जब तक वापस नहीं होगा हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा राज किशोर प्रसाद सचिव बी के एम यू नालंदा 990 587 4385