Saturday, December 21, 2024
Homeगांव की समस्यानेशनल हाईवे 20 पर सड़क हुआ कीचड़ में तब्दील। राहगीरों की हो...

नेशनल हाईवे 20 पर सड़क हुआ कीचड़ में तब्दील। राहगीरों की हो रही है परेशानी।

मानसून दस्तक देने के बाद लगातार हो रही बारिश से नेशनल हाईवे 20 मुख्य मार्ग हरनौत बाजार कीचड़ में तब्दील होने लगी है। बता दें कि रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोर लाइन निर्माण कार्य को लेकर कंट्रक्शन का कार्य चल रहा है जिसके वजह से रोड पर डायवर्शन बनाया गया है। चंडी मोड़ से लेकर कल्याण बीघा मोड़ तक नेशनल हाईवे पर पैदल चलने वाले से लेकर वाहन चालकों को रोड पर कीचड़ रहने के कारण दिक्कत हो रही है। बारिश के कारण कीचड़ से सराबोर हो चुकी सड़कों पर वाहन चलाना भी खतरे से खाली नहीं रह गया है। जरा सी लापरवाही और दुर्घटनाओं को रोकना संभव नहीं है आलम यह है कि पैदल चलने वाले राहगीरों को घुटन भर कीचड़ में रोड पार होकर जाना पड़ रहा है।नेशनल हाईवे 20 पर सड़क हुआ कीचड़ में तब्दील। राहगीरों की हो रही है परेशानी।

बारिश ने हरनौत बाजार की सड़कों और नगरपालिका की उदासीनता की पोल खोल कर रख दिया है। इसके चलते दो पहिया वाहन चालकों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है। वही हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता रवि गोल्डन ने बताया कि हरनौत बाजार में ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है। मुख्य मार्ग पर गड्ढे हो जाने से बारिश के कारण पानी जमा हो गया है जिससे आवागमन में वाहन व पैदल चलने वाली यात्रियों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से रोड पर से जल निकासी को लेकर मांग किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments