Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमरामोत्सव का का कार्यक्रम मनाया जा रहा है

रामोत्सव का का कार्यक्रम मनाया जा रहा है

सर्व विदित है की पूरे भारतवर्ष में जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा दिनांक 22-03-23 से ही रामोत्सव का का कार्यक्रम मनाया जा रहा है! भारत के बाहर विश्व के 80 देशों में जहां विश्व हिंदू परिषद का संगठन खड़ा हुआ उन सभी देशों में बचे हुए हिंदू रामोत्सव मना रहे हैं!

अपार हर्ष के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल नालंदा द्वारा रामोत्सव के समापन के बाद विराट शोभायात्रा का आयोजन दिनांक 31-03-2023 दिन शुक्रवार को किया जा रहा है! शोभा यात्रा का शुभारंभ बिहार शरीफ श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से दक्षिण बिहार विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री माननीय परशुराम कुमार जी के कर कमलों द्वारा होगा! शोभा यात्रा में शामिल हो रहे हैं सोह सराय, मंगल कुआं के झांकियों के आने के बाद लगभग 12:00 बजे दिन में शोभा यात्रा निकल कर बाबा मणिराम अखाड़ा तक जाकर राम मंदिर में आरती करने के बाद कार्यक्रम लगभग 6:00 बजे संध्या में पूर्णा होगा!

रामोत्सव का का कार्यक्रम मनाया जा रहा है

प्रेस के माध्यम से हमारा संगठन उन सभी धर्म संप्रदाय से मानने वालों से अपील करता है! की जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को मानने वाले हैं एवं उनमें श्रद्धा का भाव रखते हैं वे इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं और हमारे कार्यकर्ता उनके स्वागत हेतु सदैव तत्पर रहेंगे! हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि राम के जीवन से भ्राता प्रेम, माता पिता एवं गुरु की आज्ञा का पालन विपरीत परिस्थितियों में भी करने का संकल्प जनहित में सत्ता सुख का त्याग एवं राछासी प्रवृत्तियों के नाश हेतु किए गए! सार्थक प्रयास प्राणियों में सद्भावना एवं विश्व का कल्याण गिद्ध जटायु से लेकर बंदर भालू को गले लगाना शबरी के घर जाने से लेकर निषादराज का प्रेम मैं बेहाल कर समस्त स्थापित करने हेतु किए गए कार्यों को याद करके उनके आदर्शों को समाज में स्थापित करने का संकल्प लेना है इस कार्यक्रम की सफलता हेतु नालंदा के जिला प्रशासन सुरक्षा पहरी मीडिया के सभी बंधुओं से पूर्ण सहयोग के लिए आग्रहा है!

आज की प्रेस वार्ता में बजरंग दल के ,विभाग संयोजक कुंदन जी, पूर्व विभाग संयोजक गौरव जी,जिला सहसंयोजक रोहित जी,सुरक्षा प्रमुख संजीव जी,कार्यक्रम की व्यवस्था प्रमुख प्रकाश लाल जी, नगर संयोजक त्रिलोकी जी, विक्की जी, मुन्ना जी, राजेश जी, कान्हा जी, एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नालंदा के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments