Sunday, December 22, 2024
Homeकिसान80 बा दिन भी तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ धरना का...

80 बा दिन भी तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट आज 80 बा दिन भी तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा आज के इस धरना की अध्यक्षता बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया धरना को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि कल जो भारत बंद का कार्यक्रम अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा आह्वान किया उसेदेश की जनता ने भरपूर समर्थन दिया बिहार के अंदर विधानसभा में जो विधायकों के साथ बाहरी पुलिस बुलाकर महिला विधायक को भी नहीं बख्शा जाना यह एक ऐतिहासिक लोकतंत्र का काला दिन था जिसके विरोध में बिहार बंद का आह्वान महागठबंधन के जरिए किया गया था उसका बिहार की जनता ने भरपूर समर्थन देकर पूरे बिहार को बंद करने का काम किया बिहार की जनता और देश की जनता को हार्दिक अभिनंदन करता हूं उन्होंने यह भी बताया कि देश के अंदर काला कानून लाने वाला हिटलर शाही शासन का अंत करना करना अति आवश्यक है उन्होंने यह भी बताया कि होली एक पवित्र त्यौहार है और इसे मनाने के लिए हर्ष पूर्वक हम लोग सरकार के तमाम बुराइयों को तथा काले कानून को होलिका दहन करके नए साल में शुभ घड़ी में हम लोग अति उल्लास पूर्वक होली मनाएंगे उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक होली मना कर तमाम जन विरोधी कानूनों को होलिका दहन में जलाकर राख करने का काम करें तथा पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में बीजेपी ऐसी काली ताकत को बंगाल की खाड़ी में दफन करने का काम करें धरना को संबोधित करते हुए गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि हमारी लड़ाई कारपोरेट घरानों से है और इसका समर्थन कर रहेमोदी और नीतीश को ट्रंप जैसी हालत में जाना निश्चित हो गया है उन्होंने यह भी बताया कि हम 31 मार्च तक गांव में जाकर किसानों को जागृत करते हुएहो ली कीखुशी मनाने का काम करेंगे और एक अप्रैल 2021 से इसी अस्पताल चौराहे पर अपना आंदोलन जो धरना का कार्यक्रम है उसे लगातार तीनों काला कृषि कानून वापसी तक जारी रखेंगे धरना को फुटपाथ दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने संबोधित करते कहा कि हम हम शहीद हो सकते हैं लेकिन अपने जीवन काल में से लागू होने नहीं देंगे 4 दिनों तक लगातार गांव में जाकर होली मनाते हुए किसानोंके अंदर के जागृति फैलाने का काम करेंगे झरनाको प्रोफेसर शिव कुमार यादव लूंगी शर्मा राकेश प्रसाद सुरेश प्रसाद अर्जुन पासवान आदि संबोधित करते हुए संकल्प लिया कि हमारी लड़ाई तीनों काला कृषि कानून वापसी तक जारी रहेगी मोदी हारेगा किसान जीतेगा जय जवान जय किसान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments