कोविड से निपटने के लिए जिले में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया सेामवार से शुरू कर दी गई है। पहले दिन पीजी, डिप्लोमा व एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए दस्तावेजों की जांच की गई। इसी के अाधार पर मेघा सूची तैयार कर नियुक्ति की जाएगी। कुल 25 चिकित्सकों की नियुक्ति की जानी है जिसमें तीन पीजी, दो डिप्लोमा व 20 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति की जानी है। लेकिन मात्र 14 अभ्यर्थी ही भाग ले पाए जिसमें 13 एमबीबीएस और 1 डिप्लोमा एनेथेसिया के लिए आवेदन किए थे। वहीं पीजी के लिए एक भी अभ्यर्थी भाग नहीं ले पाए। सीएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि दस्तावेज के आधार पर ही मेघा सूची तैयार की जाएगी। मेघा सूची तैयार होते ही सूचना पट्ट पर लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविदा के आधार पर इन्हें तीन माह के लिए चयनित किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से यह चयन प्रक्रिया अलग अलग पदों के लिए आठ जून तक चलेगी। मौके पर डीटीओ डॉ. राकेश कुमार, डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोविड से निपटने के लिए चिकित्सकों व कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 14 अभर्थियों ने लिया हिस्सा
0
46
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES