Tuesday, December 24, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को अभिलंब पर्चा देकर बसाया जाए।

सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को अभिलंब पर्चा देकर बसाया जाए।

बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक स्थित जल कल्याण संघ एक आवाज के तत्वधान में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है इस मौके पर जन कल्याण संघ एक आवाज के जिला अध्यक्ष राकेश पासवान ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि 27-2-2023 से धारणा चल रहा है जब तक गरीबों को जमीन नहीं मिलेगा यह धारणा खत्म हम नहीं करने वाले हैं ।
जन कल्याण संघ एक आवाज के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश पासवान नागवंशी ने कहा कि वन विभाग का कार्यालय निर्माण के समय अनुसूचित जाति समाज का घर जमीन से बेदखल कर दिया गया है राणाबीघा पंचायत के अंतर्गत ग्राम सिपाह में गुजर-बसर कर रहे अनुसूचित जाति समाज को उजाड़ा गया।जिसको करीब 5 साल से लोगों को मूर्ख बनाया गया है जबकि भूमि सुधार विभाग के मंत्री कहते हैं कि भूमिहीन परिवार को 3 महीने में जमीन का पर्चा दिया जाए परंतु नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के गृृह जिला में बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी द्वारा 5 वर्षों से टहलाया जा रहा है। यह निंदा की बात है।

इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने समर्थन करते हुए कहा कि बिहारशरीफ के राणाबीघा पंचायत के सिपाह गांव में सरकारी जमीन पर बसे अनुसूचित जनजाति के लोगों को सरकार पर्चा देते हुए बसाने का काम करें अन्यथा यह धारणा अनिश्चितकालीन चलता रहेगा प्रत्येक अनुसूचित जनजाति को 5 डिसमिल जमीन सरकार उपलब्ध कराएं बिहारशरीफ के फुटपाथी सहित सभी गरीब भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर पक्का मकान सरकार देने का काम करें हम जिला पदाधिकारी की मांग करते हैं कि गरीबों को अभिलंब जमीन मुहैया कराया जाएगा इस मौके पर जन कल्याण संघ एक आवाज के कोषाध्यक्ष बबलू पासवान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद सुधीर चौधरी माला देवी चिंता देवी गीता देवी बबलू चौधरी जितेंद्र चौधरी महादेवी रसमुन्नी देवी अनीता देवी पिंटू पासवान सतीश लाल यादव राजबल्लभ मिस्त्री रेखा देवी मिनता कुमारी जयबनती देवी खुशबू देवी निक्की कुमारी शंकर चौधरी रीता देवी चिंता देवी आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments